पीलीभीत जिले के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र में अवैध खनन माफिया बेलगाम हो गया है। ब्लॉक मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित पसगवां गांव में मिट्टी का अवैध खनन चरम पर पहुंच गया है। खनन माफिया घने कोहरे का फायदा उठाकर ओवरलोड ट्रॉलियों में मिट्टी भरकर परिवहन कर
.
अवैध खनन की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं
स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से चल रहे इस अवैध कारोबार से राजस्व विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। जिससे अवैध खनन को बढ़ावा मिल रहा है।
ग्रामीणों की चिंता और भी बढ़ गई है क्योंकि महज पांच दिन पहले विधायक निधि से बने नए सीसी मार्ग पर भी ओवरलोड ट्रॉलियां तेज गति से दौड़ रही हैं। इससे न केवल नवनिर्मित सड़क के क्षतिग्रस्त होने का खतरा है। बल्कि कोहरे के मौसम में बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन की चुप्पी से खनन माफिया का हौसला और बुलंद हो रहा है। जिससे क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।