Homeस्पोर्ट्सक्या संजू सैमसन फिर से बनेंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, सामने आया...

क्या संजू सैमसन फिर से बनेंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, सामने आया ये बड़ा अपडेट – India TV Hindi


Image Source : PTI
संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स का भी आखिरकार आईपीएल 2025 में खाता खुल गया है। टीम अपने दो मैच हारने के बाद तीसरा मैच जीतने में कामयाब रही। अब टीम के पास कुछ दिन का ब्रेक है, इसके बाद टीम फिर से मैदान में उतरेगी। इस बीच बड़ा सवाल ये है कि क्या चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन की कप्तानी में उतरेगी। ये बात पहले ही कह दी गई थी कि पहले तीन मैच में रियान पराग कप्तानी करेंगे। इसको लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। जो आपको जरूर जानना चाहिए। 

संजू सैमसन की अंगुली में लगी थी चोट

रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देने में कामयाबी हासिल कर ली। मैच खत्म होने के बाद तुरंत संजू सैमसन बेंगलुरु के लिए उड़ान भर दी। पता चला है कि संजू सैमसन बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गए हैं, जहां से उन्हें एनओसी लेनी होगी। इसके बाद ही वे बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं। फरवरी में जब भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही थी, तब संजू सैमसन की अंगुली में चोट लग गई थी, इसलिए वे आईपीएल खेल तो रहे हैं, लेकिन पूरे टाइम मैदान पर नहीं रहते और कीपिंग भी वे नहीं कर रहे हैं। 

चोट के आंकलन के बाद किया जाएगा संजू सैमसन पर आखिरी फैसला

अब बेंगलुरु में उनकी चोट का आंकलन किया जाएगा, इसके बाद जब वहां से एनओसी मिल जाएगी तो वे पूरे मैच में खेलेंगे और जाहिर है कि कप्तानी भी करेंगे। वे कीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे कि नहीं, इसका फैसला रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा। इस बीच क्रिकबज में सूत्रों के हवाले से एक खबर सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि संजू सैमसन अब पूरी तरह से फिट हैं और वे जल्द ही कीपिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी निभने के लिए तैयार हैं। 

अब पांच अप्रैल को पंजाब से भिड़ेगी राजस्थान की टीम

राजस्थारन रॉयल्स की टीम अभी अंक तालिका में नंबर नौ पर है। तीन में से एक जीत के साथ टीम का प्वाइंट्स टेबल में खाता तो खुल गया है, लेकिन एक जीत के बाद भी टीम का नेट रन रेट ज्यादा अच्छा नहीं है, ऐसे में पूरे मैच के दौरान मैदान पर संजू सैमसन का रहना राजस्थान के लिए बहुत जरूरी है। राजस्थान का अगला मुकाबला अब 5 अप्रैल को होगा, जब उसके सामने पंजाब किंग्स की टीम होगी। यानी इसके लिए टीम के पास पर्याप्त वक्त है। अब देखना होगा कि संजू सैमसन को लेकर क्या रिपोर्ट सामने आती है। इसके बाद टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। 

यह भी पढ़ें 

एशियन चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन, कुल 10 मेडल किए अपने नाम

सूर्या इतिहास रचने की दहलीज पर, रोहित-विराट के बाद ऐसा कारनामा करने वाले बनेंगे तीसरे भारतीय

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version