क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियांश आर्या को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
मोहाली के मुल्लांपुर स्थित स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के हीरो रहे प्रियांश आर्या को लेकर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि आर्य भारत के लिए खेलेगा ही नहीं, बल
.
प्रियांश क्रिकेट मैच में खेलते हुए।
नवजोत सिद्धू ने आर्या को लेकर चार बातें कही
सचिन के बाद दूसरा खिलाड़ी जो चमत्कार है नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “जब डिब्बी में हीरा पड़ा हो, तो उसका पता नहीं चलता। जब वह हाथ में आता है, तो उसकी असली कीमत समझ में आती है। प्रियांश आर्या के बारे में मैं ठोक कर दावा करता हूं कि वह भारत के लिए लंबे समय तक खेलेगा। सचिन तेंदुलकर के बाद यह दूसरा खिलाड़ी है जो चमत्कार है।”उन्होंने आगे कहा, “आज उसने 42 गेंदों में शतक जड़ा है।
किन हालातों में शतक बनाया देखना जरूरी
सिद्धू ने कहा कि किन परिस्थितियों में आर्या ने शतक जड़ा है, यह देखना जरूरी है। सामने कौन से गेंदबाज थे और उसने 250 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उस परिस्थिति में, जहां टीम को नैया पार लगाने की जरूरत थी। श्रेयस अय्यर आउट हो चुके थे। बड़ेरा और प्रभसिमरन सिंह भी वापस जा चुके थे।”
यह तकड़ी कलाइयां है, बॉलर कौन थे सामने सिद्धू ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आपने गाना सुना होगा ‘गोरी है कलाइयां’, लेकिन यह तकड़ी कलाइयां हैं। जैसे मोहम्मद अजहरुद्दीन या गुंडप्पा विश्वनाथ की थीं। प्रियांश ने हर प्वाइंट पर छक्का मारा, कवर पर छक्का मारा और उन्हीं कलाइयों को घुमाकर मिड विकेट पर भी छक्के मारे। उसने पूरी रेंज दिखा दी।” उन्होंने कहा, “सामने गेंदबाज कौन थे? रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन (500 विकेट लेने वाले गेंदबाज) और मथीशा पथिराना। नूर अहमद जैसे गेंदबाज, जो बल्लेबाजों को घुमा देते हैं। उनके सामने ऐसा प्रदर्शन करना और एक हारा हुआ मैच पंजाब की झोली में डाल देना गजब है।”
बहादुर किसी का अहसान नहीं लेते हैं सिद्धू ने अंत में कहा, “बहादुर कभी किसी का आसरा या अहसान नहीं लेते। वे वही करते हैं, जो उनके मन में ठान लेते हैं। प्रियांश आर्य लंबा खेलेगा और तगड़ा खेलेगा।”