Last Updated:
Kanya Rashifal Today: आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए करियर, धन और प्रेम के मामले में शुभ है. ऑफिस में सफलता और बॉस की सराहना मिलेगी।. व्यापार में मुनाफा और निवेश के अच्छे संकेत हैं.
कन्या राशि के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- करियर में कन्या राशि वालों को सफलता मिलेगी.
- व्यापार में मुनाफा और निवेश के अच्छे संकेत हैं.
- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
देवघर. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन वैसाख माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी उपरान्त षष्ठी तिथि है. आज ज्येष्ठा उपरान्त मूल नक्षत्र भी है. आज परिघ और शिव योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा वृश्चिक राशि उपरान्त धनु राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
करियर के दृश्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. हर कार्य मे सफलता मिलेगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए अच्छा रहेगा. ऑफिस में हर कार्य आत्मविश्वास के साथ करेंगे. बॉस आपके कार्य से होंगे प्रशन्न. अगर आप नौकरी बदलने की इच्छा है, तो आज का दिन शुभ रहेगा.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आज के दिन आर्थिक उन्नति होगी. व्यापार में धन निवेश करने से दोगुना मुनाफा होगा. आज आप नए वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना सकते हैं. किसी को दिया हुआ उधार आज वापस मिल सकता है.
लव दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. जीवनसाथी आपकी हर कार्यों में भरपूर सहयोग करने वाली है. प्रेम संबंध मामलों में परिवार का सहमति मिल सकती है, जिस वजह से आगे चलकर यह विवाह में भी तब्दील हो सकता है. जीवनसाथी के साथ रात्रि में बाहर खाना खाने के लिए भी जा सकते हैं.
स्वास्थ्य दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए सामान्य रहने वाला है. पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी. हालांकि मौसमी बीमारी जैसे बुखार, पेट, दर्द सर्दी,खांसी इत्यादि की चपेट में आ सकते हैं. हालांकि आज के दिन सेहत के प्रति थोड़ा सतर्क रहने की कोशिश करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.