Homeपंजाबखन्ना में परशुराम जयंती समारोह: मंत्री सौंध बोले-समाज में अन्याय दिखने...

खन्ना में परशुराम जयंती समारोह: मंत्री सौंध बोले-समाज में अन्याय दिखने पर करें विरोध, शिक्षाओं से युवा लें प्रेरणा – Khanna News



भगवान परशुराम की फोटो पर पुष्प अर्पित करते मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध।

पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना के श्री राधा कृष्ण मंदिर में भगवान परशुराम जयंती का समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मंत्री सौंध ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्मदिवस देश-विदे

.

विदेशों में भी पावन दिन को मना रहे

मंत्री सौंध ने कहा कि उनके अनुयायी और ब्राह्मण समाज भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पावन दिन को मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने धरती से पाप को कम करने में योगदान दिया। हमें उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली और शिरोमणि अकाली दल के क्षेत्रीय प्रभारी यादविंदर सिंह यादू भी उपस्थित रहे।

मिलजुलकर रहने का संदेश दिया

कोटली ने कहा कि भगवान परशुराम का फलसफा हमारी जिंदगी को प्रभावित करता है। उन्होंने मानवता के लिए काम किया। यादू ने समाज में बिना भेदभाव के मिलजुलकर रहने का संदेश दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version