खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाने के जामघाट रोड पर बुधवार की भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन पलटने से 27 लोग घायल हो गए। जिसमें 23 महिला, 3 बालिका और एक पुरुष को चोट आई है। सभी महू के बडगौंदा थाने के नहारखेडा गांव से प्याज लेकर अ
.
दुर्घटना के पीछे पिकअप वाहन के ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है। घटना बुधवार शाम 7:30 बजे के आसपास की है।
क्षेत्र में गश्त कर खरगोन लौट रहे एसपी धर्मराज मीना सूचना मिलन पर मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस और प्राइवेट वाहनों से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। कुछ घायलों को एसपी अपने खुद के वाहन से हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। इतने घायलों के हॉस्पिटल पहुंचने से अफरातफरी जैसा माहौल हो गया।
हॉस्पिटल के बाहर लगी भीड़
परिजनों घायलों को गोदी में लेकर हॉस्पिटल परिसर के अंदर दौड़े।
एम्बुलेंस और प्राइवेट गाड़ी से घायलों को हॉस्पिटल लाया गया। मौके पर भीड़ लग गई।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
हाथ पैरों में चोट, सभी खतरे से बाहर
एसपी ने बताया कि डॉक्टरों से चर्चा हुई है। सभी घायल खतरे से बाहर है। ज्यादातर को हाथ पैरों में चोट आई है। सभी खतरे से बाहर है, इलाज चल रहा है। यदि किसी घायल को अधिक इलाज की जरूरत होगी तो खरगोन जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं कर ली गई है।