Homeझारखंडखुदिया कोलियरी गेट पर आरसीएमयू का 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना...

खुदिया कोलियरी गेट पर आरसीएमयू का 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

ईसीएल रीजनल समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी के नेतृत्व में मजदूरों ने की जोरदार नारेबाजी

निरसा (धनबाद) | 11 अप्रैल 2025खुदिया कोलियरी गेट पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (RCMU) द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने का नेतृत्व यूनियन के ईसीएल रीजनल समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी ने किया, वहीं संयुक्त महामंत्री बैभव सिन्हा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।धरने में बड़ी संख्या में यूनियन कार्यकर्ता और कोलियरी मजदूर शामिल हुए। सभी ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की और कहा कि मजदूरों के हक के लिए यह आंदोलन जारी रहेगा।

धरना स्थल पर मौजूद प्रमुख यूनियन नेता:डा. संतोष राय, अर्जुन भूइयां, संतोष कुमार (कोलियरी अध्यक्ष), अजय कुमार (सचिव), रामानुज सिंह, बिजेंद्र शर्मा, सत्येंद्र कुमार, राजन कुमार, चुरामन राय, संजीत सिंह, सुमित बाउरी, बिहारी कुमार, विनोद बाउरी, धनंजय बाउरी, सुनील चौहान, परमवीर चौहान, धुरवा बीपी, साजीद अंसारी सहित सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।

धरने के उपरांत यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल परियोजना पदाधिकारी से वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया, जहां मांगों के समाधान पर चर्चा की गई। यूनियन ने स्पष्ट किया कि यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

मुख्य मांगों में शामिल हैं:1. ठेका मजदूरों को स्थायी करने की प्रक्रिया में तेजी2. समान काम के लिए समान वेतन3. स्वास्थ्य सुविधा में सुधार4. सुरक्षा उपकरणों की नियमित आपूर्ति5. आवास की व्यवस्था6. बोनस भुगतान में पारदर्शिता7. मजदूरों के लिए रिटायरमेंट लाभ की गारंटीयूनियन ने कहा कि ये मांगें मजदूरों की बुनियादी जरूरतें हैं और इन्हें टालना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version