पेंच टाईगर रिजर्व से लगे ग्राम खमरिया पंचायत में एक किसान के खेत में बंधे बैल पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना के बाद तत्काल किसानों ने शोर मचाकर बाघ को खदेड़ा। तब जाकर बैल की जान बच पाई। यह घटना खमरिया पंचायत के सागर में रहने वाले किसान बब्लू उईके के खे
.
बुधवार को शाम के वक्त उसके बैल खेत की मेड़ पर बंधे हुए थे। तभी अचानक बाघ ने एक बैल पर हमला कर दिया जिसके बाद बैल बुरी तरह से जख्मी हो गया। पास के खेत में ही बब्लू खेतों की सिंचाई कर रहा था जिसने तत्काल बाघ को देखकर शोर मचाना शुरू किया। आसपास के खेत में मौजूद किसान भी चिल्लाकर उस ओर दौड़े तब जाकर बाघ बैल को छोड़कर भागा।
इस घटना के बाद तत्काल ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दी। जिसके बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग की मूवमेंट को लेकर अलर्ट जारी किया है।
बैल के गले में बाघ के पंजे के निशान
इस हमले के बाद बैल के गले में बाघ के पंजे के निशान है। जिसके बाद उसका उपचार किया जा रहा है, फिलहाल वन विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है।