सड़क पर पड़ा युवक, उसका सिर धड़ से अलग हो गया।
उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के ठिकरिया फंटे पर ट्रेक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक चालक का सिर धड़ से अलग होकर 20 फीट दूर जा गिरा। मृतक ग्राम झुटावत का निवासी था और बाइक से झारडा जा रहा था। दुर्घटना के बाद महिदपुर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।
.
पुलिस ने बताया कि महिदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झुटावद में रहने वाले दरबार पिता मोहन सिंह उम्र 35 वर्ष सोमवार शाम बाइक से झारड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक की ठिकरिया फंटे के समीप से जा रहे ट्रैक्टर टक्कर हो गई। बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद युवक का सिर धड़ से अलग होकर करीब 20 फीट दूर जा गिरा।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी, जिसने भी यह दृश्य देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक का धड़ व सिर को महिदपुर अस्पताल में पहुंचाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
दो दिन पहले ही बड़नगर में एक युवक बाइक से जाते हुए हॉर्वेस्टर से टकराया था। हादसे में युवक का आधा शरीर थ्रेशर मशीन में फंस गया था और सिर धड़ से अलग होकर गिर गया था। युवक के साथ बाइक पर बैठा एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ था।