जमुई में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान में खोजी कुत्ते की सहायता से शराब की खोज की जा रही है। मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से करीब 700 किलो जावा महुआ बरामद किया है।
.
खैरा थाना क्षेत्र के ललमटिया इलाका जो हॉटपॉट माना जाता है। इन क्षेत्रों में अवैध देसी शराब का कारोबार की सूचना और शराब तैयार होकर कई जगहों पर सप्लाई किया जाने पर इन क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाकर शराब भट्टी और फुला जावा महुआ को नष्ट किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने कई शराब तस्करों को भी पकड़ा। इसके बावजूद इसके आज तक इन जंगली क्षेत्रों से अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं हो पाया है।
पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश के निर्देश पर खैरा थाना के ALTF-5 ने प्रभारी विद्या रंजन कुमार अपने दल बल के साथ शराब माफिया के खिलाफ जांच अभियान चलाया। इस कड़ी में थाना क्षेत्र के ललमटिया इलाके में खोजी कुत्ते की सहायता से प्लास्टिक के गैलन में तकरीबन 700 किलो फुला जावा महुआ बरामद किया गया।