मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला में वकील के मुंशी राकेश कुमार से 98 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ है। फ्रॉड ने खुद को सेना का जवान बताकर कॉल किया था। गाड़ी की खरीदी बिक्री के लेनदेन में उलझाकर खाते से 98 हजार रुपए ठग लिए। इस मामले में
.
घटना 16 दिसंबर की है, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई छानबीन नहीं की है। आज आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसएसपी से ठग की गिरफ़्तारी की मांग की है।
ठग के शिकार अधिवक्ता के मुंशी राकेश कुमार ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से गाड़ी के कागजात भेजे गए थे। इसके बाद उनके मोबाइल पर कॉल कर ठग ने गाड़ी खरीदने की बात कही। उसने कहा कि आपने 36 हजार रुपए की गाड़ी की डीलिंग की है। जब मैंने गाड़ी खरीदने से इनकार किया तो उसने कहा कि वह सेना का नायक है। उसका नाम मनोज कुमार है।
पीड़ित मुंशी ने एसएसपी को दिया आवेदन।
इसी बीच उसने मेरे मोबाइल पर 15 हजार रुपए क्रेडिट का मैसेज भेज दिया। फ्रॉड ने फोन कर क्रेडिट राशि लौटाने की बात कही। मैंने देखा कि मेरे पास मैसेज आया हुआ है। हालांकि मेरे अकाउंट में पैसा क्रेडिट नहीं हुआ था जिससे मुझे लगा कि पैसा बाद में आ जाएगा।
मैंने ठग के अकाउंट पर 15 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद अचानक मेरे पास ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो मैंने देखा कि मेरे अकाउंट से 98 हजार रुपए काट लिए गए हैं।
पैसे क्रेडिट करने का स्कीनशॉट।
वकील बोले- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि राकेश कुमार बहुत ही पुराने लिपिक हैं। उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसने कहा कि मैं आर्मी में काम करता हूं। आपके अकाउंट में मेरा पैसा चला गया है। इसी बीच पैसे की लेनदेन में 98 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। वह आदमी कौन है क्या है या उनको नहीं जानते हैं। कॉल कर धमकी देता था।
ठग का मोबाइल नंबर 7340175305 है जो अब तक चालू है। अगर पुलिस चाहती तो नंबर ट्रेस कर ठग की गिरफ्तारी हो जाती, लेकिन पुलिस इसकी तहकीकात नहीं कर रही है। हम लोगों की मांग है कि जल्द ही इस नंबर की तहकीकात कर ठग की गिरफ्तारी की जाए।