Homeबिहारगंगा नदी में डूबने से युवक की मौत: मवेशियों के लिए...

गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत: मवेशियों के लिए चारा लाने के दौरान हुआ हादसा, खोजबीन के बाद बरामद हुआ शव – Bhagalpur News


भागलपुर में पशु का चारा लाने गया युवक विकास चौधरी (24) गंगा नदी में डूब गया। बुधवार की शाम उनका शव नदी में उफनते हुए मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने नदी से शव को बाहर निकाला, मामला पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र का है, ज

.

जानकार सूत्रों के मुताबिक युवक जानवर का चारा लाने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान वापस लौट के क्रम में गंगा के गहरे पानी में चला गया, जिससे कि डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि लोगों ने डूबते हुए देख लिया था, लेकिन समय रहते बचा नहीं पाए किसी तरह कुछ देर बाद गंगा में खोजबीन किया गया, उसके बाद शव बरामद हुआ।

मामले की छानबीन करती पुलिस।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया, सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे इधर, लोगों ने जानकारी पुलिस को दे दी सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। संभवत आज गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मामले में पुलिस ने बताया कि डूबने से एक युवक की मौत हो गई है शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है पोस्टमार्टम की भेजने की तैयारी है आगे की कार्यवाही की जा रही है। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version