Homeबिहारसहरसा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़: गश्ती के दौरान...

सहरसा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़: गश्ती के दौरान पकड़े गए अपराधी ने की फायरिंग, चौकीदार घायल – Saharsa News


सहरसा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक चौकीदार घायल हो गया। घटना बसनही थाना क्षेत्र की है। थानाध्यक्ष बलवंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम इमजमाल संथाल टोला के पास गश्ती कर रही थी।

.

गश्ती के दौरान पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ा। इसी दौरान अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। दो राउंड की गोलीबारी में एक गोली चौकीदार राजेंद्र पासवान के बांह में लगी। अपराधी मौका देखकर फरार हो गया।

हाथ में फंसी हुई है गोली

घायल चौकीदार को तत्काल सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि गोली अभी भी उनके हाथ में फंसी हुई है।

सहरसा के डीएसपी कमलेश्वरी प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक अपराधी को पकड़ा गया था, लेकिन उसने फायरिंग कर चौकीदार को घायल कर दिया और भाग निकला।

घटना के बाद एसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version