Last Updated:
Aaj Ka Vrishabh Rashi:काशी के ज्योतिषी पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 26 मार्च का दिन वृषभ राशि वालों के लव लाइफ के लिहाज से लिए थोड़ा मुश्किल भरा होगा. आज आपकी लव लाइफ में थोड़ा उतार चढ़ाव देखा जा सकता है. इसलि…और पढ़ें
गणपति से जुड़ा ये उपाय आपको करेगी मालामाल
हाइलाइट्स
- वृषभ राशि वालों के लिए लव लाइफ में उतार-चढ़ाव रहेगा.
- करियर में वृषभ राशि वालों को सफलता मिलेगी.
- गणपति को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाएं.
वाराणसी: मानव जीवन पर ग्रह नक्षत्रों का सीधा प्रभाव पड़ता है. ग्रहों की चाल राशियों का भाग्यफल तय करती हैं. वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 26 मार्च को चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. यह संयोग वृषभ राशि के जातकों के जीवन में खुशहाली लेकर आएगा. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषी पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 25 मार्च का दिन लव लाइफ के लिहाज से वृषभ राशि वालों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा होगा. आज आपकी लव लाइफ में थोड़ा उतार चढ़ाव का दौर देखा जा सकता है. इसलिए आज के दिन वृषभ राशि वालो को हर छोटे बड़े फैसलों के लिए थोड़ा सोचना और समझना होगा.
करियर के लिहाज से शानदार रहेगा दिन
वहीं, अगर करियर की बात करें, तो वृषभ राशि के जातकों को आज इस क्षेत्र में सफलता मिलेगी. यदि आप नेटवर्किंग और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्यरत हैं, तो आज आपका दिन शानदार रहेगा. आज आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे और आपको ऑफिस में आपके सहयोगियों का पूरा सहयोग भी मिलेगा.
शेयर बाजार में निवेश से बचें
अगर बात वृषभ राशि वालों के आर्थिक स्थिति की करें तो आज उसकी आर्थिक स्थिति पहले से थोड़ी बिगड़ सकती है. आज आपको बिजनेस में थोड़ा नुकसान होने की संभावना है. आज आप किसी को पैसे भी उधार न दें. वरना आपके पैसे फंस सकतें है. यदि आप निवेश की सोच रहे हैं, तो यह समय उस लिहाज से भी बहुत अच्छा नहीं है.
गणपति से जुड़ा करें ये उपाय
आज आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 4 है. आज आप भगवान गणेश को चमेली के तेल और सिंदूर जरूर चढ़ाएं. इससे आपके जीवन के सभी संकट दूर हो जाएंगे और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.