धनबाद, 14 मई 2025:तेज़ गर्मी और लू के कहर के बीच डिहाइड्रेशन से बचाव को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से बुधवार को ओआरएस घोल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डालसा के सचिव एवं अवर न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनो ने किया। यह पहल प्राधिकार के चेयरमैन एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर की गई।
डालसा की टीम ने रणधीर वर्मा चौक और सिटी सेंटर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में राहगीरों और आम लोगों के बीच ओआरएस के पैकेट वितरित किए और गर्मी में उससे होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति जागरूक किया।
न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि गर्मी में डिहाइड्रेशन एक गंभीर समस्या है, जिससे बचने के लिए नियमित रूप से तरल पदार्थ और ओआरएस का सेवन जरूरी है। उन्होंने लोगों से ओआरएस पैकेट घर में स्टॉक रखने और गर्मी में अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी।
इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि ओआरएस शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करता है, जो दस्त या अत्यधिक पसीना आने की स्थिति में बेहद आवश्यक है।इस अभियान में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ कुमार विमलेंदू, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक नीरज गोयल, पारा लीगल वॉलिंटियर हेमराज चौहान, राजेश सिंह, अनामिका सिंह, अरुण कुमार, सौरव सरकार समेत बड़ी संख्या में डालसा की टीम के सदस्य शामिल हुए।
डालसा की यह पहल ना सिर्फ लोगों को गर्मी में सतर्क रहने का संदेश देती है, बल्कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक प्रभावी कदम भी है।
