Homeमध्य प्रदेशगर्मी में पशुओं की प्यास बुझाने की पहल: मंदसौर में गौ...

गर्मी में पशुओं की प्यास बुझाने की पहल: मंदसौर में गौ आरोग्य सेवा समिति ने 51 जगहों पर रखीं पानी की कुंडियां – Mandsaur News


अध्यक्ष ओम बड़ोदिया ने स्थानीय लोगों से कुंडियों में पानी भरने की अपील की।

मंदसौर में बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए गौ आरोग्य सेवा समिति ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पशुओं के लिए 51 पानी की कुंडियां रखीं हैं।

.

समिति के अध्यक्ष ओम बड़ोदिया ने कहा कि बढ़ती गर्मी में मनुष्यों के लिए तो पेयजल की व्यवस्था है। कई जगह प्याऊ खोली जा रही हैं। लेकिन बेजुबान जानवरों के लिए पानी और भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है।

‘भोजन-पानी की व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य’ बड़ोदिया ने बताया कि कई जगह गायों को नालियों का पानी पीते और कचरे में भोजन ढूंढते देखा जाता है। उन्होंने कहा कि जिस गाय को हम माता का दर्जा देते हैं, उसके भोजन और पानी की व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य है। समिति ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है। आसपास रहने वाले लोगों से आग्रह किया गया है कि वे रोज इन कुंडियों में पानी भरें। साथ ही पशुओं के लिए भोजन की व्यवस्था में भी मदद करें।

गौ आरोग्य सेवा समिति ने की पहल।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version