Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद में ऑटो पर स्टंट- VIDEO: 80 किमी की स्पीड से...

गाजियाबाद में ऑटो पर स्टंट- VIDEO: 80 किमी की स्पीड से दौड़ रहे एक ऑटो से दूसरे पर जा चढ़ा युवक – Ghaziabad News


गाजियाबाद में लगातार हुड़दंग के मामले सामने आ रहे हैं। जहां ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर रील बनाई जा रही है। अब नया मामला लोनी क्षेत्र का आया है। जहां तेज रफ्तार दो ऑटो दौड़ रहे हैं, इनमें एक युवक एक ऑटो से दूसरे ऑटो पर चढ़ता दिखाई पड़ रहा है। सोशल मीडि

.

एक ऑटो से दूसरे पर चढ़ता युवक।

गनीमत रही कि जान नहीं गई

दिल्ली -देहरादून एक्सप्रेस वे पर लोनी की यह वीडियो है। जहां दौड़ते इन आटो पर स्टंट की तस्वीर आप देख सकते हैं? कैसे ऑटो के पीछे लटक कर चल रहा यह युवक अपने साथ-साथ दूसरों की जान को दांव पर लगा रहा है। गनीमत रही कि यह गिरा नहीं, नहीं तो जान जा सकती थी। इसमें चालक की भी लापरवाही है। इनमें ऑटो नंबर – UP14MT8382 और ऑटो नंबर -UP14OT9425 हैं। जहां लोनी गढ़ी कटेया गांव के पास यह वीडियो है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version