एरोड्रम क्षेत्र में एक्टिवा से आए तीन बदमाशों ने 75 वर्षीय बर्तन व्यापारी के साथ लूट की वारदात की। बदमाशों ने पहले गाड़ी अड़ाकर वृद्ध व्यापारी को नीचे गिराया। फिर उनकी एक्टिवा और उसकी डिक्की में रखे साढ़े 9 लाख रुपए लूटकर भाग गए।
.
घटना शनिवार शाम साढ़े 7 बजे पुलिस रेडियो ट्रेनिंग कॉलेज के सामने रोकड़िया हनुमान मंदिर परिसर के पास की है। व्यापारी बाबूलाल गोयल (75) ने बताया कि वे बर्तन बाजार पेमेंट लेने गए थे। साढ़े 9 लाख रुपए लेकर द्वारकाधीश कॉलोनी स्थित घर जा रहे थे।
जैसे ही वे रोकड़िया हनुमान मंदिर के पास से गली में टर्न लेने लगे तभी एक्टिवा पर 3 युवक आए और एक्टिवा के आगे गाड़ी अड़ाकर रोका। एक बदमाश ने उनके चेहरे पर मुक्के मारे।