गिरिडीह में मवेशी लदा पिकअप सड़क किनारे पलटा
गिरिडीह जिले के तिसरी – जमुआ मेन रोड के थंबाचक के पास मवेशी लदा एक बोलेरा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फिट गड्ढे में पलट गई। इस दौरान वाहन में लदे मवेशी सहित वाहन के ऊपर सवार सात लोग गिर कर घायल हो गए। हादसे में एक मवेशी की मौत हो गई।
.
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना तिसरी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद 108 की सहयोग से स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
छपरा से मवेशी लेकर आ रहे थे सभी
बताया गया कि उक्त वाहन में बिहार के छपरा जिले से मवेशी खरीद कर इसे देवरी थाना के ढेंगाडीह ले जाया जा रहा था, जिस दौरान यह हादसा हुआ। वहीं हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। इधर मवेशी लदा वाहन को कब्जे में लेकर तिसरी पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। हालांकि अब तक दुर्घटना कैसे हुई इसका स्पष्ट कारण नहीं पता चला है।