Homeमध्य प्रदेशगुना में जिला स्तरीय परामर्शदाता कार्यशाला का आयोजन: सामुदायिक नेतृत्व क्षमता...

गुना में जिला स्तरीय परामर्शदाता कार्यशाला का आयोजन: सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण; शिक्षा नीति के बारे में बताया – Guna News


राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग के दिए गए निर्देशानुसार इन दिनों स्थानीय पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित उक्त कार्यशाला में समाज कार

.

जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक मंजूषा सालोमन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत जन अभियान परिषद ग्वालियर संभाग के समन्वयक सुशील बरुआ द्वारा सरस्वती माता पूजन से की गई। स्वागत के बाद अलग-अलग विषय-विशेषज्ञों की ओर से मेंटर्स को विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विकास की मुख्य धारा से समाज को जोड़ने के लिए सरकार की ओर से चल रही हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में तुलसीदास दुबे ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद स्थानीय एक्सीलेंस महाविद्यालय से डॉक्टर संजीव कुशवाह ने सतत विकास लक्ष्यों और सुमित कश्यप ने समाजकार्य विषय पर अपने विचार रखे।

अतिथियों का स्वागत करते आयोजक।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में जरुरतमंद लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कर हम विकास को जनभागीदारी आधारित बना सकते हैं। इसके लिए समुदाय की सक्रिय और सकारात्मक भूमिका आवश्यक बताई गई। इसी तरह सीएम सीएलडीपी के अंतर्गत महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय द्वारा विशेषकर महिलाओं के लिए संचालित सघन अकादमिक प्रशिक्षण, सामुदायिक नेतृत्व और सता विकास स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम से भी अवगत कराया गया। इस दौरान अलग-अलग विषय-विशेषज्ञ व मेंटर्स मौजूद रहे।

प्रशिक्षण में मौजूद लोग।

संभाग समन्वयक सुशील बरुआ ने चित्रकूट विश्वविद्यालय और संचालित बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के बारे में बताया। जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक मंजूषा सालोमन ने जन अभियान परिषद के बारे में चर्चा की।

अंतिम सत्र में एमपी पीएससी की तैयारी से जुड़े अंकित मिश्रा ने सलाहकार की भूमिका एवं संचार विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद विषय विशेषज्ञों ने सलाहकारों के सवालों का जवाब दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version