पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया वार, अस्पताल में चल रहा इलाज।
बांदा में शराबी पिता ने अपनी एक साल की मासूम बेटी की निर्मम हत्या कर दी। पैलानी थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में आरोपी शिवबरन निषाद ने पहले अपनी पत्नी रामकली पर कुल्हाड़ी से हमला किया। फिर बेटी गौरी (1 वर्ष) को लेकर कमरे में बंद हो गया। घटना की सूचना मि
.
घायल रामकली का अस्पताल में चल रहा इलाज।
वहीं जब कमरे से बच्ची के रोने की आवाज आई, तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। तब तक आरोपी पिता ने बच्ची का गला घोंट दिया था। पुलिस ने तुरंत बच्ची को पैलानी सीएचसी ले जाया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घायल मां रामकली ने बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर झगड़ा करता था। पांच बच्चों की मां रामकली के अब चार बच्चे बचे हैं।
सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपी शिवबरन निषाद को हिरासत में ले लिया गया है। पारिवारिक विवाद के चलते हुई इस घटना में तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।