Homeझारखंडगुमला में पिकअप वैन बाइक पर पलटी, छात्र की मौत: टायर...

गुमला में पिकअप वैन बाइक पर पलटी, छात्र की मौत: टायर ब्लास्ट करने से हुआ हादसा, छात्र आधे घंटे तक दबा रहा वाहन के नीचे – Gumla News


गुमला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। घटना शुक्रवार को भरनो थाना क्षेत्र के कुसुम्बाहा बाजार के पास हुई। छात्र, पिता के साथ बाइक से स्कूल जा रहा था। इसी बीच सामने से आ रहे पिकअप वैन का टायर ब्लास्ट कर गया।

.

इससे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गई और छात्र की जान चली गई। इस हादसे में छात्र के पिता बिल्कुल सुरक्षित हैं।

चौथी क्लास का था छात्र

मृतक की पहचान दुम्बो भगत टोली निवासी विवेक लोहरा के रूप में हुई है। वो सनराइज पब्लिक स्कूल, भरनो में चौथी कक्षा का छात्र था।

हादसे के बाद सड़क पर बिखरा सामान।

पिता के साथ जा रहा था स्कूल

विवेक के पिता विनोद लोहरा उसे बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। छात्र लगभग आधे घंटे तक पिकअप के नीचे दबा रह गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा।

पिकअप पर सोलर बैटरी लदा था

पिकअप का चालक दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। पिकअप पर सोलर बैटरी लदा था। इधर, सूचना मिलते ही भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों की मदद से पिकअप को सीधा कर विवेक को बाहर निकाला गया। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सड़क जाम करते लोग।

10 लाख रुपए मुआवजा की मांग

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-23 पर जाम लगा दिया। उन्होंने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

थाना प्रभारी और सीओ अविनाश कुजूर ने तत्काल 10 हजार रुपए की सहायता देकर ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद आधे घंटे में जाम हट गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version