Homeझारखंडगुमला में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचला, मौत: हाथी के...

गुमला में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचला, मौत: हाथी के हमले में दो घायल, ग्रामीणों के बीच भय का माहौल – Gumla News



घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में जंगली हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना बरडीह और देवगांव चापा टोली इलाके में शुक्रवार के अहले सुबह हुई।

.

60 वर्षीय क्रिस्टोफर एक्का शौच के लिए घर से कुछ दूर गए थे। इसी दौरान जंगली हाथी ने उन्हें रौंद दिया। 40 वर्षीय अजय मिंज पुआल लेकर जा रहे थे, तब हाथी ने उन पर हमला किया। तीसरे व्यक्ति इमिल बा भी हाथी के हमले में घायल हुए।

एंबुलेंस 108 से क्रिस्टोफर एक्का और अजय मिंज को सदर अस्पताल ले जाया गया। क्रिस्टोफर की अस्पताल में मौत हो गई। इमिल बा का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो रही

ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी लगातार इलाके में उत्पात मचा रहा है। इससे किसानों के घर और खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा और मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी जंगली हाथी के क्षेत्र में रहने की वजह से भय का माहौल है।

ग्रामीणों को पटाखे और टॉर्च बांटे जा रहे

वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीएफओ ने ग्रामीणों से जंगली हाथी से दूर रहने की अपील की है। सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को पटाखे और टॉर्च बांटे जा रहे हैं। वन विभाग की टीम इलाके में निगरानी कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version