गौरेला में बकाया टैक्स वसूली के लिए नगर पालिका ने कई दुकानों को सील कर दिया।
गौरेला में बकाया टैक्स वसूली के लिए नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने टैक्स नहीं जमा करने वाले 8 दुकानें सील कर दी। इन दुकानों में तकरीबन 55 लाख बकाया था जिसे नोटिस देने के बाद भी दुकानदारों ने नहीं चुकाया था।
.
नगर पालिका के अधिकारी नारायण साहू ने चेतावनी दी है कि अगर समय सीमा में बकाया राशि जमा नहीं की गई तो दुकानों की नीलामी भी निरस्त की जा सकती है। वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। इसलिए नगर पालिका का राजस्व विभाग टैक्स वसूली में तेजी से जुटा है।
गौरेला में नगर पालिका की टीम ने टैक्स नहीं जमा करने वाले 8 दुकानें सील कर दी
न तो किराया जमा किया और न ही प्रीमियम राशि
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने बताया कि दुकानों का किराया और नीलामी की प्रीमियम राशि लगभग 55 लाख रुपए बकाया है। कई सालों से नोटिस देने के बावजूद दुकानदारों ने न तो किराया जमा किया और न ही प्रीमियम राशि।
दुकानदारों में हड़कंप
नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी दुकानदारों ने टैक्स जमा नहीं किया। इसलिए कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील करना पड़ा। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
सील की गई दुकानों की बकाया राशि
- मेरेश्वर राम पिपरिया दत्तात्रेय गार्डन – 32,000 रुपए का बकाया
- लालमन राठौड़ जिला सत्र न्यायालय के सामने – 16,000 रुपए का बकाया
- सुनील सोनकर नया बस स्टैंड – 15,000 रुपए का बकाया
- सुनीता श्रीवास नया बस स्टैंड – 19,000 रुपए का बकाया
- रमेश कंवर साईं कॉम्प्लेक्स – 36,000 रुपए का बकाया
- देवनारायण – 39,000 रुपए का बकाया
- महंगी लाल आर्मों साईं कॉम्प्लेक्स – 27,000 रुपए का बकाया
- कृष्ण कुमार काछी मंगली बाजार – 14,000 रुपए का बकाया