Homeहरियाणागुरुग्राम के सरकारी स्कूल से लाखों की चोरी: चारदीवारी नहीं होने...

गुरुग्राम के सरकारी स्कूल से लाखों की चोरी: चारदीवारी नहीं होने पर उठे सवाल, AC-LED, इन्वर्टर समेत कीमती समान ले गए – Pataudi News


पटौदी सरकारी स्कूल का सेमिनार हॉल।

हरियाणा में गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र में चोरों ने शिक्षा के मंदिर को निशाना बनाया है। पहाडी गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सेमिनार हॉल से चोर AC, इन्वर्टर, LED समेत अन्य कीमती समान ले गए। स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने

.

गेट का टूटा मिला ताला

स्कूल लेक्चरर अशोक कुमार द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार 30 अगस्त की सुबह चौकीदार नरेश कुमार ने उन्हें फोन पर सूचना दी, कि सेमिनार हॉल के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद अशोक ने हॉल में जाकर देखा तो अंदर मौजूद समान गायब मिला। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार सेमिनार हॉल से चोर 3 LED, 2 इन्वर्टर, 2 बैटरी, 2 AC और एक एम्पली फायर चुरा ले गए।

खेतों मे बने हॉल की चारदीवारी नहीं।

गांव के बाहर खेतों में बना है स्कूल

दरअसल स्कूल गांव से बाहर खेतों में बना हुआ है। साथ ही सेमिनार हॉल स्कूल की चारदीवारी के बाहर स्थित है, सेमिनार हॉल की चारदीवारी के लिए स्कूल मैनेजमेंट ने कई बार खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख चुका है, लेकिन बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं की जा रही। यही वजह है कि मौके को भुनाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version