Homeहरियाणागुरुग्राम में ड्रेनेज सिस्टम जांचने फिल्ड में उतरे DC: जलभराव को...

गुरुग्राम में ड्रेनेज सिस्टम जांचने फिल्ड में उतरे DC: जलभराव को लेकर अधिकारियों को चेताया, मानसून में NH 48 पर नहीं भरना चाहिए पानी – gurugram News


गुरुग्राम में जलभराव के प्वाइंट्स की जांच करते जिला उपायुक्त

गुरुग्राम में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। आमजन को राहत देने के लिए नगर निगम व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए डीसी अजय कुमार ने मंगलवार को स्वयं फील्ड में उतर

.

गुरुग्राम में मानसून के दौरान जलभराव रोकने को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते डीसी।

अंडरपास में विशेष कार्य किए जाएं डीसी ने एनएचएआई के अधिकारियों को अंडरपास में एंट्री से पहले टेबल टॉप ब्रेकर का निर्माण करने के साथ-साथ यहां अधिक क्षमता वाले वॉटर पंम्प लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की सीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे बने सभी कलवर्ट व साथ लगती ड्रेन की सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात का पानी मुख्य ड्रेन में आसानी से चला जाए। इसके साथ ही एनएचएआई केे अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र में बरसाती पानी निकासी के प्रबंधों में आवश्यकतानुसार सुधार करने की हिदायत दी गई।

कचरे से ड्रेन बंद हो जाती है एनएचएआई के अधिकारियों ने डीसी को बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों द्वारा सरफेस ड्रेन में कूड़ा फेंकने से यहां ड्रेन का अवरूद्ध होना एक बड़ी समस्या है। डीसी ने इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वे एनएचएआई द्वारा बताए गए ऐसे चिन्हित स्थानों पर बड़े कूड़ादान रखवाए व इसके साथ ही स्थानीय लोगों को इस बारे में जागरूक भी करें कि वे कूड़ा उन कूड़ादानों में ही डालें।

गुरुग्राम में मानसून के दौरान जलभराव रोकने को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते डीसी।

नरसिंग पुर सबसे बदतर प्वाइंट

डीसी ने कहा कि वे जल्द ही नरसिंहपुर, हीरो होंडा चौक का दौरा कर वहां किए जा रहे कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान यह विषय भी आया कि नगर निगम के विभिन्न सेक्टरों में ड्रेनेज तथा सीवरेज नेटवर्क की उचित सफाई ना होने के चलते बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर जलभराव की समस्या उत्पन्न करता है। डीसी ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे सभी सेक्टरों की पहचान कर वहां निर्धारित समयावधि में पूरे ड्रेनेज तथा सीवरेज नेटवर्क की सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

अवैध डंपिंग की समस्या

जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने डीसी को एंबियंस मॉल के सामने उद्योग विहार के साथ लगती हरियाणा पर्यटन विभाग से संबंधित क्षेत्र को लेकर बताया कि यहां कुछ चिह्नित स्थानों पर सी एंड डी वेस्ट की अवैध तरीके से डंपिंग की जा रही है। जिससे इस स्थान पर प्राकृतिक वाटर बॉडी प्रभावित हुए है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जीएमडीए द्वारा मशीनों के द्वारा इस स्थान पर तालाब क्षेत्र की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। जिससे उद्योग विहार, सूर्या विहार तथा ढूंडा हेड़ा गांव का पानी यहां डाइवर्ट किया जा सकेगा।

ओपन ड्रेन कवर किए जाएं

उन्होंने सिकन्दरपुर में लेग वन को लेकर बताया कि यहां सफाई का काम पूरा हो गया है। इसके अतिरिक्त कुछ स्थानों पर ड्रेनेज के ऊपर ओपन स्पेस है। उसे भी प्राथमिकता के साथ कवर किया जा रहा है। शिव नादर स्कूल के पास किए गए इंतजामों की जानकारी देते हुए विक्रम सिंह ने बताया कि अरावली क्षेत्र में जीएमडीए द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेक डेम बनाए गए हैं। जिससे बरसात के समय शहर की ओर पानी की गति कम हो जाती है, साथ ही इस प्रक्रिया से वाटर लेवल को रिचार्ज करने में भी मदद मिलती है।

बंजारा मार्किट में काम अधूरा मिला

बंजारा मार्केट के अधूरा काम के बारे में अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य एक हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त चूंकि यह लो लाइन एरिया है। ऐसे में कुछ चिह्नित सोसाइटी में पानी की निकासी के लिए अतिरिक्त पंप की व्यवस्था भी की जा रही है। इस दौरान बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे, जीएमडीए के एसई सुधीर रणसीवाल तथा राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version