Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में ड्राइवर की मौत के मामले में पत्नी-प्रेमी गिरफ्तार: अवैध...

कुरुक्षेत्र में ड्राइवर की मौत के मामले में पत्नी-प्रेमी गिरफ्तार: अवैध संबंध से तंग आकर फंदा लगाया; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप – Kurukshetra News



अपने बेटे हिमांशु को गोद में उठाए ट्रक ड्राइवर संदीप कुमार। (फाइल फोटो)

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कविता और उसके प्रेमी दीपक निवासी बीड़ पिपली के रूप में हुई। परिजनों ने कविता, दीपक और लवली पर उन

.

जिला करनाल के पधाना गांव के रहने वाले नरेश कुमार के मुताबिक, उसका बेटा संदीप कुमार (32) पिपली में ट्रांसपोर्ट पर ट्रक चलाता था। संदीप अपनी पत्नी कविता, बेटे हिमांशु (6) और 3 साल की बेटी पूर्वी के साथ अंसल सिटी, कुरुक्षेत्र में किराए पर रहता था। संदीप अक्सर ट्रक लेकर बाहर रहता था। इस कारण उसकी पत्नी कविता के उसके दोस्त दीपक, निवासी चिट्‌टा मंदिर, बीड़-पिपली, के साथ अवैध संबंध बन गए थे।

गला दबाकर हत्या की

परिजनों का आरोप है कि जब संदीप उनके बीच आया तो कविता और दीपक ने अपने साथी लवली के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव को पंखे से लटका दिया गया ताकि किसी को उन पर शक न हो। कविता अपने दोनों बच्चों को दीपक के पिता के पास छोड़ गई थी। शिकायत पर पुलिस ने कविता, दीपक और लवली के खिलाफ BNS की धारा 103(1) और 3(5) के तहत FIR दर्ज की थी।

संदीप ने आत्महत्या की

थाना सदर थानेसर के SHO बलजीत सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि संदीप की पत्नी और दोस्त के बीच अवैध संबंध चल रहे थे। इसके बारे में उसने अपने घरवालों को बताया था। इस वजह से संदीप काफी तनाव में चल रहा था। इसलिए उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मैरिज के बाद कुरुक्षेत्र बसे

करीब 10 साल पहले संदीप ने तरवाड़ी जिला करनाल की कविता के साथ लव मैरिज की थी। संदीप के घरवालों कविता से शादी करने का विरोध कर रहे थे। इसलिए उसने कोर्ट मैरिज कर घर छोड़ दिया था और कुरुक्षेत्र आकर रहने लगे थे। यहां संदीप की टैक्सी ड्राइवर दीपक के साथ दोस्ती हो गई। दीपक अपने दोस्त संदीप की गैरमौजूदगी में उसके घर जाने लगा और उसका संदीप की पत्नी कविता के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version