गुरुग्राम के थाना बिलासपुर में एक तेज रफ्तार बस ने युवती को कुचल दिया। वह अपने मामा के साथ गुरुग्राम से दिल्ली जाने के लिए निकली थी। बिलासपुर चौक पर रोड क्रॉस करते समय बस ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है
.
पुलिस को दी शिकायत में जिला देवरिया यूपी के रहने वाले नसीम आलम ने बताया कि वह आजादपुर के मोजी वाला बाग में रहता है और सिलाई का काम करता है। जबकि उसकी भांजी हसीना खातून गुरुग्राम के पथरेड़ी में एक डिलीवरी कंपनी में काम करती थी। वह साहिल के मकान बिलासपुर खुर्द नजदीक बालाजी होटल के पास किराये पर रहती थी।
बिलासपुर चौक पर हुआ हादसा
वे सुबह करीब 6:00 बजे अपनी भांजी को लेने के लिए गया था। सुबह 7:30 बजे वे दोनों मकान से दिल्ली के लिए चले। जब वे बिलासपुर चौक को क्रॉस कर रहे थे तो उसकी भांजी आगे थी, उसी समय धारुहेड़ा की तरफ से एक बस चालक अपनी बस को बड़ी तेज रफ्तार व लापरवाही से चलता हुआ लाया और हसीना को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गई और बस का अगला ड्राइवर साइड वाला टायर उसके ऊपर से चला गया।
हादसे के बाद चालक फरार
चालक अपनी बस को वहीं पर छोड़कर भाग गया। राहगीरों ने एम्बुलेंस का इंतजाम किया और उसे सिविल अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने हसीना खातून को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।