गुरुग्राम में जिलाध्यक्ष पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत इच्छुक कार्यकर्ता आज दोपहर दो बजे तक गुरुकमल कार्यालय में जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्राप्त आवेदनों की छं
.
जबकि शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक उम्मीदवारों को नाम वापस लेने का अवसर मिलेगा। इस प्रक्रिया के बाद 17 मार्च सोमवार को गुरुग्राम के दो जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे। मतदान की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी। दरअसल गुरुग्राम में दो जिलाध्यक्ष लगाए जाने हैं। एक गुरुग्राम और दूसरा ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से भाजपा ने नया संगठन जिला बनाया है।
वर्तमान में कमल यादव के पास जिलाध्यक्ष का पद है और उनके कार्यकाल में भाजपा ने लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की हैं। वे भी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं।