Homeहरियाणागुरुग्राम में राव नरबीर ने अधिकारियों को चेताया: विकास कार्यों की...

गुरुग्राम में राव नरबीर ने अधिकारियों को चेताया: विकास कार्यों की गुणवत्ता की मॉनिटिरिंग करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए रहें तैयार – gurugram News



गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों से बातचीत करते राव नरबीर सिंह।

गुरुग्राम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को मॉनसून से पूर्व शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने को लेकर नगर निगम व महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित बै

.

बारिश के दौरान अतिवृष्टि एवं जलभराव की रोकथाम के लिए पूर्व से ही समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें। जिले के सभी विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक उपाय करें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी ड्रेनेज व सीवरेज का सफाई कार्य, मॉनसून से पूर्व निर्धारित समयावधि में पूरे किए जाए। उन्होंने कहा कि जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर के नालों का सफाई कार्य प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगर निगम व जीएमडीए आगामी तीन साल में जलभराव की निकासी के लिए पंप व्यवस्था से हटकर स्थाई समाधान की दिशा में आगे बढ़े।

कैबिनेट मंत्री ने दिया सुझाव

ग्रीन बेल्ट में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए कैबिनेट मंत्री ने सुझाव देते हुए कहा कि जीएमडीए के अधिकारी चिह्नित स्थानों पर ट्रायल के तौर पर एक निश्चित चौड़ाई का गड्ढा बनाकर। उसमें जमीन स्तर से एक फीट ऊपर तक ईंट व अद्धा से भरवाना सुनिश्चित करें। इससे कम खर्च में एक तरफ जहां प्राकृतिक रूप से जलस्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से भी यह ठीक होगा।

नजफगढ़ नाले में न पहुंचे गंदा पानी राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में यमुना को साफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गुरुग्राम के ड्रेनेज सिस्टम में फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी नही गिरना चाहिए। अधिकारियों द्वारा दिल्ली क्षेत्र में नजफगढ़ ड्रेन की डिसिल्टिंग के विषय पर उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस दिशा में दिल्ली सरकार से चर्चा करेंगे।

सड़क के नालों की सफाई करें

उन्होंने कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि उनके निर्देशों के बावजूद शहर में चल रहे सड़क मरम्मत कार्य के दौरान साथ लगते नालों की सफाई नही की जा रही। जिससे मॉनसून के समय नालों के ओवरफ्लो होने से सड़क को पुनः क्षति पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर नालों के होल सड़क के स्तर से ऊंचे होने के कारण रिहायशी स्थानों पर जलभराव को स्थिति बनती है। नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग, अतिरिक्त निगम आयुक्त वाई. एस गुप्ता, जीएमडीए के चीफ इंजीनियर राजेश बंसल, एक्सईएन विकास मलिक, डीएफओ राजकुमार, आरओ पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड विजय चौधरी आदि मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version