पश्चिम चंपारण के बेतिया में श्रम संसाधन विभाग रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। यह मेला 11 अप्रैल को एम.एम. मल्टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बोडसर चौक, बगहा-2 में होगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
.
जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस मेले में फील्ड ऑफिसर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को पश्चिम चंपारण जिले में काम करना होगा।
एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उम्मीदवार अपना बायोडाटा और आवेदन मेले में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला नियोजनालय के हेल्प सेंटर से दूरभाष संख्या 06254-295737 पर संपर्क कर सकते हैं।