Last Updated:
Budh Guru Yuti 2025: 29 मार्च से मीन राशि में गुरु और बुध की युति वृषभ, मिथुन और तुला राशि के जातकों के लिए सकारात्मक प्रभाव लाएगी. वृषभ को सफलता, मिथुन को करियर में तरक्की और तुला को सेहत में सुधार मिलेगा. तो …और पढ़ें
राशि फल
हाइलाइट्स
- वृषभ राशि को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
- मिथुन राशि के जातकों को करियर में तरक्की मिलेगी.
- तुला राशि के जातकों की सेहत में सुधार होगा.
अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद जब एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो वह न केवल राशि बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. जिसका प्रभाव राशि चक्र की 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार वर्तमान समय में शनिदेव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में स्थित है और आगामी 3 अप्रैल से इसी नक्षत्र में बुध भी प्रवेश करेंगे, जिससे गुरु नक्षत्र में शनि और बुध की युति बनेगी. जिसका प्रभाव राशि चक्र की 12 राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. जिससे कुछ राशि के जाता की किस्मत बदलने वाली है, तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार 29 मार्च से मीन राशि में गुरु और बुध की युति बनने जा रही है, जिसका प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर सकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. जिसमें वृषभ, मिथुन और तुला राशि के जातक शामिल हैं.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में निरंतर वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. वाहन सुख की प्राप्ति होगी. लंबे समय से चल रहा लड़ाई झगड़ा भी शांत होगा. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी दूर होंगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को करियर में तरक्की मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अच्छा अवसर प्राप्त होगा. मान सम्मान की वृद्धि होगी. खर्च पर कंट्रोल होगा. परिवार का भरपूर साथ मिलेगा. प्रेम संबंध भी मधुर होंगे.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए सेहत संबंधित परेशानियां दूर होंगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. व्यापार में वृद्धि होगी. पैतृक संपत्ति में भी वृद्धि होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. करियर में सीनियर का साथ मिलेगा.