नेपानगर नपा के नए भवन में शिफ्टिंग का मामला एक बार फिर चर्चा में है। साडा कॉलोनी में 2 करोड़ रुपए की लागत से बना नया कार्यालय भवन तैयार है। इस भवन में शिफ्टिंग के लिए 28 या 29 मार्च को पीआईसी की बैठक प्रस्तावित की गई है।
.
नए भवन में नीचे 9 दुकानें बनाई गई हैं, जो पहले ही नीलाम हो चुकी हैं। पिछली पीआईसी बैठक में शिफ्टिंग का प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन भाजपा पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था। बाद में भाजपा पार्षदों ने नए भवन का निरीक्षण किया था। उन्होंने वहां सुविधाओं और संसाधनों की कमी पर नाराजगी जताई थी।
किराए के भवन में चल रहा ऑफिस वर्तमान में नगर पालिका का कार्यालय पिछले 29 सालों से किराए के भवन में चल रहा है। नए भवन में सुविधाएं जुटाने की बात कई दिनों से हो रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष बोलीं- नगर पालिका अध्यक्ष भारती विनोद पाटिल के अनुसार, आगामी पीआईसी बैठक में नए भवन के लोकार्पण का प्रस्ताव फिर से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी की सहमति के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। 28 या 29 मार्च को पीआईसी की बैठक प्रस्तावित है।