Homeमहाराष्ट्रगुलाटी लगा रहा था युवक, गर्दन टूट गई: 6 दिन बाद...

गुलाटी लगा रहा था युवक, गर्दन टूट गई: 6 दिन बाद मौत, नीमच का रहने वाला था; कंबल बेचने महाराष्ट्र गया था, वहीं हादसा हुआ – Neemuch News


नीमच जिले के एक युवक की हंसी-मजाक के बीच गर्दन टूटने का वीडियो सामने आया है। घटना 13 दिसंबर की है। 18 साल का युवक महाराष्ट्र के बेलापुर में फेरी लगाकर कंबल बेचने का काम करता था। युवक सुबह-सुबह अपने साथियों के के सामने घर के बाहर रखे बिस्तर पर गुलाटी

.

इसके बाद उसे अहमदाबाद के अस्पताल ले जाया गया। वहां 6 दिन चले इलाज के बाद 18 दिसंबर की शाम 5 बजे उसकी मौत हाे गई। मौत की वजह गर्दन की हड्डी टूटना बताई जा रही। युवक का गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे नीमच के भदाना गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

एक माह पहले कंबल बेचने गया था युवक का नाम राकेश गरासिया (बंजारा) है। वह नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले भदाना गांव का रहने वाला था। उसके घर की माली हालत ठीक नहीं है। इसलिए वह फेरी लगाकर कंबल बेचने का काम करता था। करीब एक महीने पहले वह गांव के परिचितों-रिश्तेदारों के साथ कंबल का व्यवसाय करने महाराष्ट्र गया था।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद राकेश अपने साथियों के साथ महाराष्ट्र के शोलापुर जिले की पंढरपुर तहसील के बेलापुर कस्बे में रुका था। 13 दिसंबर की सुबह दूसरी गुलाटी लगाने के बाद जब उसने कोई हरकत नहीं की तो साथियों ने टटोलकर देखा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। साथी फौरन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद परिजन गंभीर हालत में उसे अहमदाबाद ले गए। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। परिवार में भाई और बीमार माता-पिता जवान बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। परिवार में भाई के अलावा बीमार माता-पिता हैं। घर की खराब आर्थिक स्थिति के चलते राकेश कम उम्र से की काम करने लगा था। बंजारा समाज के नेता सागर कछावा ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version