सीवान के असावं थाना क्षेत्र के गहिलापुर गांव में गेहूं की कटाई को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हैं और सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
.
छोटे भाई सुरेश कुमार कुशवाहा अपनी पत्नी आशा कुमारी के नाम के खेत में परिवार के साथ गेहूं की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान बड़े भाई 5-6 अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने गेहूं की फसल में अपनी हिस्सेदारी की मांग की।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सुरेश का कहना है कि उन्होंने अपने निजी पैसे से इस खेत में गेहूं की खेती की थी। जब उन्होंने बड़े भाई की मांग को मना किया, तो उनके साथ आए लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
स्थानीय लोग घायल भाइयों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। असावं थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।