HomeराशिफलDaily Horoscope: मेष राशि वाले निवेश में जल्दबाजी ना करें, कर्क वालों...

Daily Horoscope: मेष राशि वाले निवेश में जल्दबाजी ना करें, कर्क वालों को काम में मिलेगी सफलता ! पढ़ें दैनिक राशिफल


मेष : अपने दफ्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं. नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुंचाएंगे. निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें. घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है. प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी. काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचें.

वृषभ : आज आप अपने काम से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं. लेकिन ये भी हो सकता है कि आप ये यात्रा अपने दोस्तों के साथ ही करें. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है. आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा. कुछ भी हो आपकी ये यात्रा सफल रहेगी. आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे.

मिथुन : आज आर्थिक स्थिति में मजबूत आएगी साथ ही तरक्की के नये मार्ग खुलेंगे. आज खुद की परेशानी पैरेन्ट्स से शेयर करेंगे तो निश्चित ही आपको उसका हल मिल जायेगा. जिससे उनका मन काफी खुश होगा. इस राशि के जमींदार को फायदा होने वाला है. इस राशि के जो स्टूडेंट्स आज विदेश में शिक्षा संबंधी लोन लेना चाहते है तो ले सकते है क्योकि समय अच्छा है. करियर की नई शुरुआत होगी.

कर्क : मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा. अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं. अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है.

Astrology Conjunction: जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति को बनाती है कामुक, होते हैं एक से ज्यादा संबंध ! रोमांस में होते हैं आक्रमक

सिंह : आज सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है. जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुजरेगा. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप से बचें. पुराने मित्रों, रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. निवेश-नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. बाहर जाने का कार्यक्रम बनाएं तो बेहतर रहेगा. गलतफहमियां दूर होंगी. आत्मविश्वास से तथा धैर्यपूर्वक आगे बढ़ें, सफलता अवश्य ही मिलेगी. आज आपको अपनी जिम्मेदारियों को लेकर परेशानी हो सकती है. आज आप खुद को कुछ मनोरंजक गतिविधियों में शामिल करना चाहते हैं लेकिन आपको काम की जिम्मेदारियां रोक रही हैं, आप को दोनों चीजों में संतुलन बनाने की जरूरत है.

कन्या : आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी. जिस अच्छे मौके का आप कई दिन से इंतजार कर रहे थे आज वो मौका आपको मिलेगा. साथ ही आपको उस कार्य में सफलता भी मिलेगी. इस राशि के बिल्डर्स को आज अचानक काफी फायदा हो सकता है साथ ही धनलाभ के नये सोर्स नजर आएंगे. लवमेट आज साथ में टाइम स्पेंड करेंगे. जिससे रिश्ते मजबूत होंगे. आज जरूरतमंदो को भोजन कराएं, जीवन में सभी खुशियां मिलेंगी.

तुला : आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों के चलते अस्पताल जाना पड़ सकता है, अतः सावधानी अपेक्षित है. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है. आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है. सहकर्मी आपको काफ़ी सहयोग देंगे और कार्यक्षेत्र में विश्वास की नींव पर नए रिश्तों की शुरुआत होगी.

वृश्चिक : आज आपको एक अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ होने की संभावना है. मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत खतरनाक साबित हो सकती है. खर्चों में इजाफा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. दूसरों के मामलों में दखल देने से आज बचें. आज दोपहर से कार्य में प्रगति होगी. धन का लाभ मिलेगा. पूर्व में किया हुआ प्रयास सार्थक होगा. मनोबल में वृद्धि होगी. वाद-विवाद करने से बचें.

इस मंदिर में भोजन खाने से भी नहीं खंडित होता एकादशी व्रत, 27 जून को होगा दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन

धनु : आज आप ऑफिस में कई अहम फैसला लें सकते हैं. किसी सीनियर की मदद से आपको धनलाभ की प्राप्ति होगी. इस राशि के साइंस के स्टूडेंट्स आज प्रैक्टिक क्लास जरूर करें. इस राशि के विवाहित आज कहीं घूमने का प्लान बना रहे है, मौसम में बदलाव का ख्याल रखें. आज जॉब संबंधी खुशखबरी मिलने से परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे. शाम को घर में पार्टी का प्लान भी बना सकते है.

मकर : हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें. रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे. योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है. अगर आप ख़रीदारी पर जाए तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

कुंभ : आज आप भविष्य को देखते हुए कुछ ऐसे काम करें जिससे आपको समय पर आर्थिक सहायता मिल सके. वैसे तो, ऐसा समय अभी नजदीक नहीं है फिर भी थोड़ा-थोड़ा करने से आगे चलकर सुरक्षा निश्चित होगी. किसी परिचित से मिलने के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. आज के दिन आपकी मानसिक स्थिति दुविधापूर्ण रहेगी. जिससे महत्वपूर्ण निर्णय न लेने की सलाह है. नए कार्य का प्रारंभ न करें. कर्ज से छुटकारा मिलने की संभावनाएं हैं और नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है. निवेश करने से पहले सोच समझ ले नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.

मीन : आज आपका ध्यान आध्यात्म की तरफ रहेगा. किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते है. जहाँ आपके मन को शंति मिलेगी. आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो आपके बिजनेस प्रोजेक्ट में निवेश कर सकता है. आज प्रॉपर्टी की संपत्ति के मामले में बड़े फैसले हो सकते हैं अवश्य सफलता मिलेगी. लवमेट आज अपने पार्टनर को ड्रेस गिफ्ट करेगा. इससे रिश्ते की दूरियां नजदिकियों में बदल जाएगी. विष्णु भगवान की पूजा करें, आपके बिजनेस को धनलाभ होगा. अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version