गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से देसी कट्टा, कारतूस और अर्धनिर्मित हथियार के साथ निर्माण सामग्री बरामद की है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार
.
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि 10 मई को एक वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई। पहले विक्की कुमार और रिशु कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 2 देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि छोटू सिंह उर्फ बजरंगी ने इन्हें हथियार दिए थे। बजरंगी की निशानदेही पर पुनकेश बैठा के घर से मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।
फैक्ट्री से 2 देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, 2 अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 17 बैरल, 2 बॉडी और 2 इंजेक्टर बरामद हुए। इसके अलावा ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन और कट्टा बनाने में प्रयोग होने वाला स्प्रिंग भी जब्त किया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।