Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में युवती से छेड़छाड़-धमकी: 3 साल से कर रहा परेशान,...

गोरखपुर में युवती से छेड़छाड़-धमकी: 3 साल से कर रहा परेशान, आरोपी ने घर पर फेंके ईंट-पत्थर; FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस – Gorakhpur News



गोरखपुर में एक युवती से छेड़छाड़ और धमकी के मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ FIR दर्ज किया है। मामला शाहपुर इलाके का है। पीड़िता की मां का आरोप है कि उनकी बेटी को 2022 से लगातार एक युवक परेशान कर रहा है। स्कूल आते-जाते पीछा कर

.

बेटी को पढ़ाई के लिए भेजा कानपुर, घर लौटते ही शुरू हो जाती है हरकतें

परिवार ने बेटी की सुरक्षा को देखते हुए उसे कानपुर पढ़ाई के लिए भेज दिया। लेकिन जब भी वह छुट्टियों में घर आती है, आरोपी घर के बाहर पहुंचकर हंगामा करने लगता है। ईंट-पत्थर फेंकने से लेकर मोबाइल पर बार-बार कॉल कर बात करने का दबाव बनाता है।

3 अप्रैल को दी अपहरण और हत्या की धमकी

परिजनों के मुताबिक, 3 अप्रैल को युवती जब घर आई थी, तो आरोपी नागेंद्र दूबे ने कॉल कर धमकी दी—अगर बात नहीं की तो अपहरण कर लूंगा और तुम्हारे भाई को गोली मार दूंगा। उसी दिन आरोपी ने घर पर ईंट-पत्थर भी फेंके, जिससे परिवार में डर का माहौल बन गया।

परिवार ने जताई जान का खतरा, आरोपी पर पहले भी दी थी चेतावनी

परिजनों का कहना है कि बीते 3 वर्षों से आरोपी युवती को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। कई बार उसे समझाया भी गया, लेकिन उसने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं। अब परिवार को उसकी नीयत और इरादों पर गंभीर शक है। उन्हें डर है कि आरोपी कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही जांच

मामले में शाहपुर थाने में आरोपी नागेंद्र दूबे के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी, शांति भंग करने और हत्या की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version