मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक नीरज बिद (फाइल फोटो)।
प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। सिलौधी ग्राम सभा के उडैचा पुरवा में सुबह टहलने गए ग्रामीणों को आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान नीरज बिद (20) के रूप में हुई है। नीरज करीब एक सप्ताह पहले ही बड़ौदा, गुजरात से अपने घर आया था। उसके पिता बड़ौदा में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम।
बेटे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई मां।
घटना घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर बाग में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और चाकू बरामद किया है। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।