बम तलाई माता मंदिर में गोस्वामी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।
शाजापुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित बम तलाई माता मंदिर में गोस्वामी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस आयोजन में 10 जोड़ों ने एक साथ विवाह बंधन में बंधे।
.
मंदिर परिसर में आयोजित इस विवाह सम्मेलन में समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए।
मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया।
गोस्वामी समाज के इस आयोजन से परिवारों को विवाह के खर्च में राहत मिली। साथ ही समाज के लोगों को एक-दूसरे से मिलने-जुलने का अवसर भी मिला।