कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत टाटीकसा में नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच और पंचगणों का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच संगीता साहू ने प्रस्ताव रखा कि गौ माता को ग्राम माता का दर्जा दिया जाए। सभी पंचायत सदस्यों के समर्थन के बाद प्रस्ताव
.
संगीता साहू ने बताया कि गौ माता को ग्राम माता बनाने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि हमारा अस्तित्व गाय से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि गौ माता हमारे लिए सिर्फ एक पशु नहीं, बल्कि हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। वे हमारे लिए माता समान हैं और उनकी रक्षा व सेवा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
गौरक्षक समिति का होगा गठन
सरपंच ने जानकारी दी कि गायों की सेवा और रक्षा के लिए वर्तमान में स्व सहायता समूह द्वारा गौशाला का संचालन किया जा रहा है, जिसे और बेहतर तरीके से विकसित किया जाएगा।
साथ ही, गौवंश के लिए पर्याप्त चारा भंडारण और सुरक्षित निवास की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, पंचायत द्वारा गौरक्षक समिति का गठन किया जाएगा, ताकि गौ तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
शंकराचार्य का आशीर्वाद और समर्थन
सरपंच संगीता साहू ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के तहत गौ माता को राष्ट्रमाता के रूप में समर्थित किया जा रहा है।
इस प्रस्ताव से ये उम्मीद की जा रही है कि इस पहल से टाटीकसा गांव में गौ माता की रक्षा और उनके प्रति सम्मान और बढ़ेगा।
समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग
इस मौके पर पंचायत सचिव मेघराज सेन, गुमान सिन्हा (रोजगार सहायक), पंच निरा साहू, पंच गोदावरी साहू, पंच रूपा, पंच सावित्री, पंच डेरहा धुर्वे, पंच मोहित रजक, पंच बंशी रजक, और ग्राम कोटवार दशरथ गंधर्व प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।