Homeछत्तीसगढमहामूर्ख सम्मेलन में मीनल चौबे को मिला ताज: मेयर बोलीं- जनसेवा...

महामूर्ख सम्मेलन में मीनल चौबे को मिला ताज: मेयर बोलीं- जनसेवा की मूर्खता करती रहूंगी, हंसी-ठिठोली के साथ हुआ सम्मान समारोह – Raipur News



महामूर्ख सम्मेलन में मीनल चौबे को पहनाया गया ताज

होली के मौके पर कार्टून वॉच के 30वें महामूर्ख का ताज रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे को प्रदान किया गया। कार्टून वॉच के संपादक त्रयंबक शर्मा ने उन्हें गुलाल का तिलक लगाकर और महामूर्ख का ताज पहनाकर सम्मानित किया।

.

यह अनूठा कार्यक्रम एक निजी चैनल के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका प्रसारण होली के दिन किया जाएगा।

नाम में ही छुपा है पानी का समाधान

सम्मान समारोह के दौरान त्रयंबक शर्मा ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि रायपुर के मतदाताओं ने इस बार खूबसूरत महापौर को भारी मतों से चुना है, उम्मीद है कि वे शहर को भी अपनी तरह खूबसूरत बना देंगी। उन्होंने कहा कि पानी हर घर की जरूरत है और निगम का यह दायित्व है कि वह जनता को पानी उपलब्ध कराए। चुनाव में जनता ने उस महापौर को चुना, जिनके नाम में ही “नल” है – मीनल! यह सुनकर मीनल चौबे भी हंस पड़ीं।

“जनसेवा की मूर्खता करती रहूंगी” – मीनल चौबे

सम्मान स्वीकार करते हुए मीनल चौबे ने कहा कि “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है और मैं आगे भी जनसेवा की यह ‘मूर्खता’ करती रहूंगी।” उन्होंने अपने नाम से जुड़े “नल” वाले मज़ाक को पहली बार सुनने की बात कही और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया – “मेरा दायित्व अब और बढ़ गया है!” उन्होंने कहा कि “खूबसूरती देखने वाले की नजर में होती है, लेकिन मैं चाहूंगी कि मेरे काम से रायपुर भी खूबसूरत लगे।”

कवियों ने जमकर गुदगुदाया

इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में किशोर तिवारी, शशि दुबे, भरत द्विवेदी, उमाशंकर मनमौजी, रिक्की बिंदास जैसे कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांधा।

बड़ी हस्तियां भी रह चुकी हैं ‘महामूर्ख’

कार्टून वॉच के 30 वर्षों के महामूर्ख सम्मेलन में कई नामी हस्तियों को यह अनूठा खिताब मिल चुका है, जिनमें शामिल हैं –भूपेश बघेल, रमेश बैस, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, विकास उपाध्याय, केदार कश्यप, प्रमोद दुबे और एजाज ढेबर।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version