हत्या के प्रयास में पकड़ा गया फरार आरोपी अजय घुरैया का फाइल फोटो
ग्वालियर में जमीन विवाद में प्रॉपर्टी कारोबारी को पीट-पीटकर अधमरा करने वाले आरोपी को मुरार थाना पुलिस ने मोहनपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ कारोबारी को राइफल के बटों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। इस मारपीट में का
.
जानकारी के अनुसार 1 मार्च 2025 को मुरार निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी अजय सिंह राणा पर मंदिर जाते समय केशव यादव, आकाश यादव, ध्रुव यादव, मन्नू परिहार, अभिजीत यादव, अंकित यादव, गब्बर गुर्जर, रोबिन यादव, राहुल चौहान, नीरज कुशवाह, तरूण, श्याम राठौर और विकास शर्मा ने हमला किया था।
आरोपियों ने करीब पंद्रह मिनट तक अजय सिंह राणा को राइफल के बट से पीटा था। जिससे उसके हाथ-पैर फ्रैक्चर गए थे और एक आंख की रोशनी चली गई थी। आरोपी उसे अधमरा छोड़कर चले गए थे। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।
बीते रोज पुलिस को वारदात में शामिल आरोपी अजय घुरैया के मोहनपुर पुल के पास देखे जाने की सूचना मिली थी। इसका पता चलते ही एसआई नरेन्द्र सिंह सिसौदिया, आरक्षक योगेन्द्र सिंह, संजय गुर्जर, नीरज, व अन्य को आरोपी की तलाश में भेजा गया। यहां पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
अब तक पकड़े जा चुके ये सात आरोपी
पुलिस ने वारदात में शामिल केशव यादव, आकाश यादव, ध्रुव यादव, मन्नू परिहार, अभिजीत यादव, अंकित यादव और गब्बर गुर्जर को पूर्व में पकड़ा था। जबकि रोबिन यादव, राहुल चौहान, नीरज कुशवाह, तरूण, श्याम राठौर और विकास शर्मा अभी फरार हैं। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसके फरार साथियों की जानकारी जुटाने में लगी है।