स्वास्थ्य शिविर के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक लेते सांसद भारत सिंह कुशवाहा
ग्वालियर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर 25 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अखिल भारतीय आर्यु विज्ञान संस्थ
.
भिंड, मुरैना, उत्तर प्रदेश सहित अन्य जिलों से आएंगे मरीज
मरीज तीन दिनों तक अपनी पुरानी विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श ले सकेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से चर्चा करते हुए ग्वालियर के बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि, इस साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। इसलिए इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को है इस लिए यह आयोजन किया जाना है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर मरीज को अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।
19 जिले के मरीज ले सकेंगे शिविर का लाभ
बता दें कि इस शिविर में ग्वालियर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों और सीमावर्ती राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर ग्वालियर आते हैं। ऐसे में आने वाले सभी मरीज इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों किए जाने वाले चेकअप और मुफ्त में सलाह ले सकेंगे।