Homeराज्य-शहरग्वालियर; शराब के नशे में आपस में भिड़े दो दोस्त: बिना...

ग्वालियर; शराब के नशे में आपस में भिड़े दो दोस्त: बिना पूछे दूसरे के ग्लास से शराब पीने पर विवाद; घटना के 2 दिन बाद सामने आया…VIDEO – Gwalior News



ग्वालियर में शराब के नशे में दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया। दोनों दोस्तों ने किसी बात को लेकर एक दूसरे को बीच सड़क पर लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूल बाग चौराहे स्थित शराब दुकान के सामने मंगलवार रात की बता

.

शराब की दुकानों पर लगती है देर रात तक भीड़

दरअसल ग्वालियर के फूलबाग चौराहे के पास स्थित शराब दुकान के बाहर दो दोस्त शराब के नशे में आपस में भीड़ गए। जानकारी के मुताबिक शादी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आधा दर्जन से अधिक दोस्तों ने दुकान से शराब खरीदी और फिर दुकान के पास ही खड़े होकर जाम पर जाम छलकाए, उसी दौरान उनमें से एक दोस्त ने “पीले पीले ओ मेरे राजा फिल्मी गाना लगाकर जमकर शराब पी.. इसी बीच दूसरे दोस्त ने शराब में धुत्त हो चुके दूसरे दोस्त का ग्लास में भरा हुआ शराब का जाम उठाकर पी लिया।

जिसे देख उसका शराबी दोस्त गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने अपने साथी दोस्त की मारपीट शुरू कर दी। हालात ऐसे हो गए की दोस्त आपस में गुटों में तब्दील हो गए और जमकर एक दूसरे पर लात-घूसे सड़क पर ही बरसाने लगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version