सेक्टर-30 स्थित वहीं घर जहां बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर की थी लूटपाट।
सेक्टर-30 के बी ब्लॉक में रहने वाले परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने बदमाशों की पहचान की है। वारदात के लिए बदमाशों की ओर से स्कूटी और ई-रिक्शा का प्रयोग किया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि किसी संगठित गिरोह के बदमाशों का
.
वारदात से पहले की गई थी रेकी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात के पहले बदमाशों ने रेकी की। तीनों बदमाशों के एक अन्य साथी के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस इस मामले में अबतक 850 के करीब सीसीटीवी फुटेज 16 किलोमीटर के दायरे में खंगाल चुकी है। वारदात में कारोबारी के सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका है या नहीं इसको लेकर भी संशय अभी तक बरकरार है। वारदात के पहले बदमाश काफी देर तक कारोबारी के घर के बाहर मंडरा रहे थे। मौका पाते ही अंदर दाखिल हुए और महज 15 से 20 मिनट में पूरी वारदात कर डाली।
वारदात के पहले कौन कौन आया ली जानकारी वारदात होने के पहले एक सप्ताह तक कौन-कौन कारोबारी के घर आया इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। बुधवार को भी पुलिस ने कई संदिग्धों और कारोबारी के करीबियों और पड़ोसियों से पूछताछ की। डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमें लगी हुई हैं। 850 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बदमाशों के बारे में कई अहम जानकारी जुटा ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफ़ाश किया जाएगा।
रविवार रात की थी घटना रविवार रात सवा तीन बजे के करीब हथियारों से लैस तीन बदमाश सेक्टर-20 थानाक्षेत्र की बी ब्लॉक स्थित बी-11 में घुसे और कारोबारी अमरदीप, उनकी पत्नी परविंदर कौर और बेटी गुर किरन को बंधक बनाकर तीन लाख रुपए के करीब लूट लिए। वारदात के बाद बदमाशों ने कारोबारी की गाड़ी में तीनों को बैठाया और एक्सप्रेस वे की तरफ ले गए। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। इसके बाद बदमाश कार समेत तीनों को छोड़कर फरार हो गए।