Homeछत्तीसगढघर के बाहर खड़ी बाइक में युवक ने लगाई आग: VIDEO,...

घर के बाहर खड़ी बाइक में युवक ने लगाई आग: VIDEO, रायगढ़ में बाइक जलकर हुई खाक, आरोपी ने नशे में दिया घटना को अंजाम, FIR दर्ज – Raigarh News


आरोपी के द्वारा बाइक में रात के समय आग लगाने का सीसीटीवी विडियो भी सामने आया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रात के समय एक युवक ने बाईक को आग के हवाले कर दिया। बाइक घर के बाहर खड़ी थी। तभी युवक ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

.

मिली जानकारी मुताबिक रामगुड़ी पारा का रहने वाला सुनील साहू पिता युधिष्टिर साहू 26 साल सैकेंड हैंड बजाज प्लेटिना बाईक क्रमांक सीजी 13 के 9056 को 29 हजार रूपए में खरीदा था।

सुनील फ्लिप कार्ड में डिलीवरी बॉय का काम करता है और सैकेंड हैंड गाड़ी का नाम ट्रांसफर नहीं हुआ था। सभी कागजात को वह मोटर सायकिल की डिक्की में रखा हुआ था। हर दिन की तरह कल रात भी सुनील की बाइक घर के बाहर खड़ी थी।

बाइक आग के हवाले होने के बाद पूरी तरह से जलकर राख हो गई

आग लगाते आरोपी को देखा गया तभी रात करीब सवा 1 बजे उसके पड़ोसी भारती निषाद ने जानकारी दिया कि उसकी बाइक में किसी अज्ञात युवक ने आग लगा दिया है।

इसके बाद मोहल्ले का प्रकाश गुप्ता ने सुनील को बताया कि तिउरपारा का रहने वाला अशोक बेहरा ने घटना को अंजाम दिया है।

आग लगाकर वह दौड़कर भाग गया। घटना से बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया

पुलिस गिरफ्त में आरोपी इस संबंध में कोतवाली थाना के एसआई एनू देवांगन ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। रात में उसकी पतासाजी की गई।

जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशे के हालत में उसने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version