Homeराशिफलघर में अचानक इन 4 रंगों के सांप का दिखना शुभ या...

घर में अचानक इन 4 रंगों के सांप का दिखना शुभ या अशुभ? इन 6 संकेतों से समझें आपके साथ होगा अच्छा या बुरा


Snake appearing in house is auspicious or inauspicious: कुछ लोगों को सांपों से बहुत डर लगता है. सांप कहीं भी दिख जाए तो वे भाग खड़े होते हैं. ऐसे ही कुछ लोगों को सांपों से जरा भी डर नहीं लगता है. वे मिनटों में कोई भी सांप हो पकड़ लेते हैं. अक्सर बारिश, गर्मी में सांप काफी एक्टिव हो जाते हैं. वे छिपने के लिए कहीं भी घुसकर बैठ जाते हैं. घरों में सांप घुसकर कोने में, सामनों में छिप जाते हैं, जो काफी खतरनाक होता है. हालांकि, सांप का घर में आना शुभ और अशुभ से जोड़कर भी देखा जाता है. साथ ही सांप का घर में आने के कुछ अलग-अलग मतलब भी होते हैं, जिन्हें आप जरूर जान लें.अलग-अलग रंगों के सांप का दिखने का भी अलग और शुभ-अशुभ मायने होते हैं.

घर में सांप का आना शुभ या अशुभ
– सांप का घर में आना सामान्य बात नहीं है और ना ही इनका सपने में बार-बार दिखना. इन सब के शुभ-अशुभ संकेत होते हैं. शगुन शास्त्र में अलग-अलग रंगों के सांपों का घर में आना या दिखना अलग मतलब दर्शाता है. घर में आपके सांप या सांप का बच्चा आने के कुछ शुभ-अशुभ प्रभावों की तरफ इशारा करता है.

-शकुन शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में अचानक काले रंग का सांप आ जाए तो यह किसी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने का संकेत हो सकता है. साथ ही आपकी कोई अधूरी इच्छा भी पूरी होने का ये संकेत देता है. बिजनेस के लिए भी ये काले सांप का घर में दिखना शुभ है. पति-पत्नी के रिश्ते मधुर होते हैं, उनके बीच प्रेम बढ़ता है. संतान प्राप्ति होता है. काला सांप कहीं घर में बैठा दिखे तो हो सकता है आपकी कोई बहुत बड़ी समस्या खत्म होने वाली हो. काले रंग के सांप का बच्चा दिखे तो इसे भी बेहद शुभ माना गया है. इससे महत्वूपर्ण काम में सफलता मिल सकती है. बड़े काम के पूरे होने के संकेत मिलने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: सांप अचानक दिख जाए तो क्या करें? डरे नहीं, शांति से करें ये 5 काम, कुछ नहीं बिगाड़ेगा आपका

-बार-बार सांप के बच्चे दिखें तो सतर्क रहें. हो सकता है कि आपके घर या आसपास सांपों का डेरा हो. कुछ सांपों के एक अंडे से कई बच्चे निकलते हैं, तो वहीं कुछ के एक अंडे से सिर्फ एक ही बच्चा निकलता है. ऐसे में सावधान रहें.

-घर में अचानक सफेद सांप दिखना भी बेहद शुभ माना गया है. इससे आपको भविष्य में अपार धन की प्राप्ति हो सकती है. ऐसा भी मान्यता है कि आपका भाग्य खुलने वाला है. घर में सुख-शांति लाता है.

-पीला सांप दिखे तो जीवन में धन सौंदर्य बढ़ने वाला है. इससे आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.

-शकुन शास्त्र के अनुसार, हरा सांप का घर में आना या दिखना जीवन की सभी समस्याएं दूर करने की तरफ इशारा करता है. बिजनेस, नौकरी, पैसे, शादी ब्याह, करियर से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version