मेडीकल रिपोर्ट के बाद एएसआई संस्पेड।
चंडीगढ़ पुलिस का एएसआई संजीव कुमार शराब के नशे में इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित सेंट्रा मॉल में घुस गया और वहां पर साहिल, लवप्रीत, जसनप्रीत और जयप्रीत नामक युवकों से झगड़ा करने लगा और उसके पास पिस्टल भी थी। युवकों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर
.
ड्यूटी थी नाके पर
जांच करने पर पता चला कि एएसआई इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 थाना में पोस्टेड है और उसकी ड्यूटी बुधवार को रात के नाके पर थी, रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक। लेकिन संजीव कुमार सुबह करीब साढ़े 3 बजे सेंट्रा मॉल में पहुंच गया और वहां पर मौजूद साहिल, लवप्रीत, जसनप्रीत और जयप्रीत से बहस करने लगा। इसी दौरान उन्हें पिस्टल भी दिखाई।
गुरुवार तड़के 4:25 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिस्टल लेकर सेंट्रा मॉल पहुंचा है। सूचना मिलते ही एएसआई सुभाष चंद पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे, जहां साहिल, लवप्रीत, जसनप्रीत और जयप्रीत नामक युवक मिले। उन्होंने बताया कि एक सिविल ड्रेस में व्यक्ति मॉल में पिस्टल लेकर आया था। जब उन्होंने 112 पर कॉल किया, तो वह पुलिस पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गया।