फरीदाबाद में जमीन पर पड़े ओलों का दृश्य।
फरीदाबाद जिले में होली के दिन मौसम ने करवट बदली। गुरुवार शाम को आसमान में गरज के साथ बिजली चमकी और झमाझम बारिश के साथ कई इलाकों में ओले भी गिरे। मार्च की शुरुआत में ही लोग गर्मी का सामना कर रहे थे। घरों में पंखे चल रहे थे और कारों में एसी का इस्तेमाल
.
सरसों और गेहूं की फसल तैयार
स्थानीय निवासी मुकेश और सतीश के अनुसार यह बारिश गर्मी से राहत देने वाली साबित हुई है। हालांकि किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है। इस मौसम में सरसों और गेहूं की फसल तैयार होती है। जिन इलाकों में ज्यादा ओले गिरे हैं, वहां फसलों को नुकसान की आशंका है। कुछ जगहों पर गेहूं की फसल को फायदा भी हो सकता है।